UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ये गलती, जिसने बनाया इसे खूनी मार्ग; 57 महीन में 369 लोगों की हुई मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जनवरी 2021 से सितंबर 2025 तक 57 महीनों में 7024 सड़क हादसे हुए। इनमें 3843 हादसे केवल वाहन चालक की नींद या झपकी से हुए। यह आंकड़ा कुल हादसों का 54.71 प्रतिशत है। यह खुलासा सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी की 24 अक्तूबर को हुई बैठक में हुआ। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन की ओर से प्रस्तुत सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तार चर्चा की गई। कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सपरे ने अध्यक्षता की। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2020 में एक्सप्रेस-वे से जहां 5,45,764 वाहन गुजरे, वहीं जनवरी 2025 में यह संख्या बढ़कर 11,16,390 हो गई। यानी प्रतिदिन औसतन 36,000 से अधिक वाहन निकले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ये गलती, जिसने बनाया इसे खूनी मार्ग; 57 महीन में 369 लोगों की हुई मौत #CityStates #Agra #UttarPradesh #Agra-lucknowExpressway #RoadAccidents #DrowsyDriving #SupremeCourtRoadSafetyCommittee #Yeda #Overspeeding #TyreBurst #Two-wheelerAccidents #RoadSafety #Fog #SubahSamachar