नशे की लत युवा पीढ़ी के लिए गंभीर समस्या बनी : डॉ. गौरव

रायपुररानी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुररानी में रविवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य दिनेश पुरी ने की जबकि मुख्य अतिथि डॉ. गौरव प्रजापति ने कार्यक्रम में भाग लिया। दिनेश पुरी ने कहा कि नशे की लत आजकल युवा पीढ़ी के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे न केवल खुद को नशे से बचाएं बल्कि अपने दोस्तों और परिवार को भी इसके खतरों के बारे में बताएं। डॉ. गौरव प्रजापति ने भी विचार रखे। इस मौके पर संस्थान की वर्ग-अनुदेशिका प्रोमिला शर्मा, अनुदेशिका सीमा शर्मा, परवीन कुमारी, महेन्द्र सिंह, मनिंदर सिंह, गौरव कुमार, बृजपाल, सीमा सैनी और सुरेश सहित शिक्षण और प्रशासनिक स्टाफ भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नशे की लत युवा पीढ़ी के लिए गंभीर समस्या बनी : डॉ. गौरव #DrugAddictionHasBecomeASeriousProblemForTheYoungGeneration:Dr.Gaurav #SubahSamachar