Drug Alert: हिमाचल में बनीं मधुमेह, माइग्रेन समेत इन 38 दवाओं के सैंपल फेल, स्टॉक वापस मंगवाया

हिमाचल प्रदेश में बनीं मधुमेह, माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर, पेट की गैस, विटामिन डी- 3 और संक्रमण समेत 38 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। माइग्रेन की दवा की सप्लाई सिर्फ सरकारी अस्पतालों में की जाती है। इसके दो बैच के सैंपल फेल हुए हैं। देशभर में 135 दवाओं के सैंपल सही नहीं पाए गए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और स्टेट ड्रग कंट्रोलर की ओर से दिसंबर में दवाओं केसैंपल लिए गए थे। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि जिन कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनको नोटिस जारी कर स्टॉक वापस मंगवाया गया है। लाइसेंस रद्द करने की प्रकिया भी शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Drug Alert: हिमाचल में बनीं मधुमेह, माइग्रेन समेत इन 38 दवाओं के सैंपल फेल, स्टॉक वापस मंगवाया #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #DrugAlertHimachal #SubahSamachar