UP: 'सपने में दिखते चार चेहरे...कहते खुद जान दे दो या मां-बाप और बहन को मार दो'; नोट लिखकर छात्र ने की खुदकुशी
कानपुर में दवा कारोबारी आलोक मिश्रा के बेटे आरव मिश्रा (16) ने सोमवार को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। यह द जैन इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं का छात्र था। फॉरेंसिक टीम को छात्र की जेब में कागज मिला था, जिसमें नोट फॉर मोबाइल लिखा हुआ था। पुलिस ने मोबाइल के नोटपैड को खोला तो उसमें अंग्रेजी में चार चेहरे दिखने वाली बात लिखी हुई मिली। लिखा है कि चेहरे कहते हैं कि खुद जान दे दो या मां-बाप और बहन को मार दो। परिजनों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा रिश्ते में आलोक मिश्रा के मामा लगते हैं। कोहना थाना इलाके के रानीघाट के पुराना कानपुर में आलोक मिश्रा रहते हैं। उनका इकलौता बेटा आरव स्टेट लेवल का स्विमिंग खिलाड़ी था। 10वीं में 97 प्रतिशत अंक थे। दीपावली पर आरव ने बड़ी बहन मान्या को सुसाइड नोट में लिखी बातें बताई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 07:57 IST
UP: 'सपने में दिखते चार चेहरे...कहते खुद जान दे दो या मां-बाप और बहन को मार दो'; नोट लिखकर छात्र ने की खुदकुशी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurSuicide #SuicideInKanpur #SubahSamachar
