UP: दवा व्यवसायी को मारी थी गोली...वीडियो आया सामने, तीन सेकेंड में हत्या; घात लगाकर बैठे थे बदमाश
पीडीडीयू नगर में 18 नवंबर की रात दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमे वारदात के समय की हुडी पहने शूटर की तैयारी और गोली मारने की पूरी घटना कैद हुई है। जिसमे शूटर ने मात्र तीन सेकेंड में ही दवा व्यवसायी को गोली मारी है। घटना से पांच मिनट पूर्व शूटर दुकान के विपरित दिशा में सड़क पर व्यवसायी के बाहर निकलने का इंतजार करता दिखाई दिया। मुगलसराय कोतवाली के जीटी रोड स्थित पापुलर मेडिकल के संचालक रोहिताश पाल की हत्या मंगलवार की रात की गई। इसमें तीन दिन बाद घटना के समय का पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मृतक रोहिताश पाल की दुकान के विपरित दिशा में दुकान पर लगे सीसी कैमरे में दर्ज समय के अनुसार 10 बजकर 26 मिनट 5 सेकेंड पर हुडी पहना एक युवक सीसी कैमरे की जद में आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 21:18 IST
UP: दवा व्यवसायी को मारी थी गोली...वीडियो आया सामने, तीन सेकेंड में हत्या; घात लगाकर बैठे थे बदमाश #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliPolice #ChandauliNews #LatestNews #SubahSamachar
