UP: नकली दवाओं की शिकायत पर औषधि विभाग ने दो मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, गोदाम कर दिए गए सील

आगरा में औषधि विभाग ने फव्वारा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और हेमा मेडिकल स्टोर और उनके गोदाम पर छापा मारकर सील कर दिया। दोनों के यहां नामी कंपनी के नाम से नकली दवाओं की बिक्री करने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। औषधि विभाग और एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार देर शाम छापा मारा। औषधि विभाग का स्टाफ कम होने के कारण शनिवार को टीम गोदाम और मेडिकल स्टोरों की जांच करेगी। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नामी कंपनी के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि उनके ब्रांड के नाम पर आगरा में नकली दवाओं की बिक्री हो रही है। कंपनी ने फव्वारा के गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और मुबारक महल स्थित हेमा मेडिकल स्टोर के नाम बताए। इस पर एसटीएफ के साथ चार टीमें बनाकर देर शाम दुकान और गोदाम पर छापा मारा। बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल हैं। हेमा मेडिकल स्टोर के संचालक नरेंद्र हैं। दोनों के पास मेडिकल स्टोर और गोदाम का लाइसेंस भी है। गोदाम और एजेंसी में दवाओं का अधिक भंडारण मिला है। औषधि विभाग के पास दवाओं की खरीद-बिक्री की जांच करने और नमूने लेने के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं है। इसके चलते एसटीएफ की मौजूदगी में दोनों मेडिकल स्टोर और गोदाम को सील कर दिया है। औषधि विभाग आसपास के जिलों के अधिकारियों और स्टाफ को बुलाकर स्टोर और गोदाम की जांच कराएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नकली दवाओं की शिकायत पर औषधि विभाग ने दो मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, गोदाम कर दिए गए सील #CityStates #Agra #DrugDepartment #RaidedTwoMedicalStores #FakeMedicines #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #SubahSamachar