Bijnor News: कफ सिरप पर निगरानी रख रहे औषधि निरीक्षक

बिजनौर। जिले में कफ सिरपों की निगरानी रखी जा रही है। शासन की ओर से कफ सिरप के नमूने लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर चार कफ सिरप के नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। गांबिया और उज्बेकिस्तान में भारत निर्मित कफ सिरप पर संदेह जताया गया है। यह सिरप गाजियाबाद में बने थे। जिसको लेकर शासन की ओर से औषधि निरीक्षक को कप सिरप पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर जिले में औषधि विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। क्योंकि सर्दियों के दिनों में कफ, कोल्ड की दवाईयों की खपत बढ़ जाती है। जिसके चलते मेडिकल स्टोरों पर अलग-अलग कंपनियों की दवाईयां बेची जा रही है। इसलिए ही निगरानी रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। औषधि निरीक्षक ने जनवरी में एंटीमीन (एपको फार्मा लिमिटेड हरिद्वार), कोफकेयर (सीनेट लैबोरेटरीज रूड़की), गैरोट एल (रेनोवनेद लाइफ साइंस हरिद्वार), सुकुन कोल्ड सिरप (रेनोवनेद लाइफ साइंस हरिद्वार) के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। वहीं मेरियनबायोटेक के कफ सिरप पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। लेकिन जिले में इस कंपनी के कफ सिरप की सप्लाई नहीं है।शासन के निर्देश के बाद जिले में कफ सिरप के नमूने लिए जा रहे हैं। अभी कोई भी संदिग्ध कफ सिरप नहीं मिला है। मेडिकल स्टोर संचालक से दवाईयों के बिल लेने के लिए भी कहा जा रहा है। अगर कोई प्रतिबंधित सिरप मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।..उमेश कुमार भारती, औषधि निरीक्षक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: कफ सिरप पर निगरानी रख रहे औषधि निरीक्षक #BijnorNews #SubahSamachar