UP: वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी में पहुंचे छह जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर, 24 दुकानों पर जांच; बंद मिले दो शाॅप
Varanasi News: कोडीनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा होने के बाद अब जांच तेज कर दी गई है। बृहस्पतिवार को वाराणसी समेत छह जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर ने सप्तसागर दवा मंडी में 24 दुकानों पर खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड की जांच की। इन दुकानों पर भी रांची के उसी फर्म से दवाइयां आती थीं, जिससे इस खेल के मास्टरमाइंड के तार जुड़े हैं। जांच में पता चला कि इसका मास्टरमाइंड गाजियाबाद से ही वाराणसी समेत पूर्वांचल में सिरप को भेजता था, लेकिन जिस सिरप को यहां ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने पकड़ा है, उसका डिपो दिल्ली में है। इस बीच, सप्तसागर दवा मंडी में बृहस्पतिवार को टीम ने पहुंचकर 24 दवा दुकानों की जांच की। इसमें दो दुकान बंद मिले। टीम में शामिल वाराणसी से ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली, कौशांबी से माधुरी सिंह, प्रयागराज से संतोष पटेल, आजमगढ़ से सीमा वर्मा, फतेहपुर से संजय दत्त और मऊ से आशुतोष चौबे ने एक-एक रिकॉर्ड को खंगाला। ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने बताया कि इस प्रकरण में रांची के शैली ट्रेडर्स से कफ सिरप सप्लाई होने का मामला सामने आने के बाद यहां भी इस फर्म से दवाइयां मंगाने वाले लोगों से खरीद-बिक्री का रिकाॅर्ड मांगा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 23:46 IST
UP: वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी में पहुंचे छह जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर, 24 दुकानों पर जांच; बंद मिले दो शाॅप #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
