Kashipur News: नशा तस्कर 20.5 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस
काशीपुर मेंप्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र रामनगर रोड स्थित एक एन्क्लेव से एक नशा तस्कर को 20.5 किलो गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया एसआई देवेंद्र सिंह सावंत, कांस्टेबल दीपक जोशी व हेमचंद्र के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान रामनगर रोड स्थित रम्पुरा के पास एन्क्लेव कॉलोनी के निकट एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा पीठ पर लाद कर ले जाता दिखाई दिया। ये पढ़ें-हेली सेवा का किराया 500 रुपये बढ़ा: हल्द्वानी-पिथौरागढ़ का किराया था तीन हजार, भार क्षमता 10 किलो घटी संदेह होने पर उसे रोका तब वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20.5 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बलविंदर सिंह उर्फ विरयाम सिंह निवासी रम्पुरा हाल निवासी साक्षी एन्क्लेव कॉलोनी बताया। वह गांजा रामनगर के रहने वाले शकील नामक व्यक्ति से लाता है और नशेड़ियों को बेचता है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 17:04 IST
Kashipur News: नशा तस्कर 20.5 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस #CityStates #UdhamSinghNagar #KashipurLatestNews #KashipurNews #UttarakhandNews #SubahSamachar