Chandigarh News: उत्तराखंड से अमृतसर तक फैली नशीली दवाइयों की सप्लाई चेन का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूर/संवादचंडीगढ़/अमृतसर। उत्तराखंड से अमृतसर तक फैली नशीली दवाईयों के सप्लाई चेन का पंजाब पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ट्रामाडोल की दवाइयों की अवैध फार्मा ओपिआइड सप्लाई चेन से जुड़े 6 लोगों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार किए आरोपियों में केमिस्ट संचालक, डिस्ट्रीब्यूटर और लूसेंट बायोटेक लिमिटेड का प्लांट हेड भी शामिल है। ये सप्लाई केवल सरकारी आपूर्ति के लिए की जानी थी, लेकिन आरोपी ट्रामाडोल की दवाइयों के स्टॉक को खुले बाजार में बेच रहे थे। इस मामले में उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने लूसेंट बायोटेक लिमिटेड के प्लांट को सील किया है। डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह कार्रवाई ट्रॉमाडोल की 35 गोलियों की बरामदगी और अमृतसर के थाना ए-डिवीजन क्षेत्र में दर्ज एफआईआर के तहत स्थानीय तस्कर रविंदर सिंह उर्फ निका की गिरफ्तारी के बाद जांच के सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई है। पुलिस ने मात्र 15 दिनों में ट्रामाडोल की 74,465 गोलियां, अल्प्राजोलम की 50 गोलियां और ट्रामाडोल का 325 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान लूसेंट बायोटेक लिमिटेड रुड़की के प्लांट मैनेजर हरि किशोर और रिकाल लाइफसाइंसेज़ रुड़की के मालिक-कम-पार्टनर बिक्रम के रूप में हुई है। अन्य गिरफ़्तार व्यक्तियों में मनीष कुमार अरोड़ा, पूरन जाटव और कत्थूनंगल स्थित मेडिकल स्टोर के मालिक कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा शामिल हैं।गवर्नमेंट सप्लाई के लिए जाता था स्टॉकडीजीपी यादव ने बताया कि जब्त की गईं ट्राके़मी-100 ट्रामाडोल की टेबलेट जिन पर केवल सरकारी आपूर्ति – बिक्री के लिए नहीं छपा हुआ है, यह दर्शाता है कि सरकारी मेडिकल स्टॉक की अवैध तरीके से हेराफेरी की गई है, जो कि अत्यंत गंभीर बात है। उन्होंने बताया कि जिन प्रमुख फार्मा कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन किया है, उन्हें सील कर दिया गया है और उनके रिकॉर्डों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर अमृतसर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अमृतसर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टरों की एक संयुक्त टीम ने बीते रोज हरिद्वार के रुड़की स्थित फार्मा कंपनियों पर छापेमारी की, जहां से बिना लेबल की ट्रामाडोल की 4,130 गोलियां और 325 किलोग्राम अवैध कच्चा माल बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि यह बरामदगी पूर्व में ज़ब्त की गईं 70,335 गोलियों और 7.69 लाख रुपये की ड्रग मनी के अतिरिक्त है। जांच में सामने आया है कि ट्रामाडोल टैबलेट की अवैध सप्लाई रिकाल लाइफसाइंसेज़ रुड़की को बेची गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: उत्तराखंड से अमृतसर तक फैली नशीली दवाइयों की सप्लाई चेन का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार #DrugSupplyChainExtendingFromUttarakhandToAmritsarBusted #6Arrested #SubahSamachar