ड्रग सिंडिकेट ने बदला रूट: पंजाब में सख्ती से माफिया पुराने रास्ते पर लाैटा, अब वाया जम्मू-नेपाल आ रहा नशा

सरहद पार से पंजाब में ऑपरेट किए जा रहे ड्रग्स सिंडिकेट ने अब रूट बदल लिया है। ड्रग्स माफिया नशे की खेप को पंजाब पहुंचाने के लिए अब 90 के दशक में इस्तेमाल होने वाले पुराने रूट जम्मू-कश्मीर और नेपाल पर लौट आए हैं। इस बात का खुलासा पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में हुआ है। यह भी पढ़ें:मोगा सेक्स स्कैंडल:एसएसपी, एसपी और दो इंस्पेक्टरों की सजा पर क्यों टला फैसला 18 साल पुराना मामला, सीबीआई कोर्ट सुनाएगी सजा हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष पंजाब फ्रंटियर ने पंजाब पुलिस के साथ इनपुट साझा किए थे। बताया था कि पंजाब सरकार के ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के कारण पाकिस्तान से लगती पंजाब की 530 किलोमीटर से अधिक के सीमाओं वाले क्षेत्र में ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई में कमी आई है। बीएसएफ की मानें तो बॉर्डर पर ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई करीब 66 प्रतिशत तक घट गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर ड्रग्स तस्कर या तो जेल में हैं या फिर अंडरग्राउंड हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 09:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ड्रग सिंडिकेट ने बदला रूट: पंजाब में सख्ती से माफिया पुराने रास्ते पर लाैटा, अब वाया जम्मू-नेपाल आ रहा नशा #CityStates #Chandigarh-punjab #DrugsSyndicateInPunjab #PunjabPolice #AntiNarcoticsTaskForce #SubahSamachar