Gurugram News: कासा डांजा क्लब से मिली चरस व हेरोईन, पुलिस ने लिए 288 लोगों के सैंपल

कासा डांजा क्लब से मिली ड्रग्स, पुलिस ने लिए 288 लोगों के नमूनेपुलिस ने उद्योग विहार फेज-तीन स्थित क्लब में मारा छापा, क्लब संचालक सहित छह पर केससैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा, रिपोर्ट के बाद कसेगा शिकंजा-अमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। उद्योग विहार फेज-तीन स्थित कासा डांजा क्लब में चल रही पार्टी के बीच पुलिस ने शुक्रवार रात छापा मारकर मादक पदार्थ बरामद किए। मौके पर पार्टी करने वाले 288 लड़के-लड़कियों के खून के नमूने लिए। नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने क्लब के मालिक अरविंद यादव, अभिषेक राणा, कुनार्क सिक्का और मैनेजर मान सिंह, वीर व देवेश पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।एक सूचना पर एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार, एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह, एसीपी ईस्ट डाॅ. कविता, सीआईए सेक्टर-17, सीआईए सेक्टर-31, सीआईए सेक्टर-39, सीआईए सेक्टर-40, सीआईए सिकंदरपुर, सीन ऑफ क्राइम व पुलिस थाना उद्योग विहार की पुलिस, महिला पुलिस बल सहित सीएमओ गुरुग्राम की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्लब में छापा मारा। पुलिस ने क्लब में पार्टी करने वाले 288 युवाओं को काबू में लिया और तलाशी शुरू की। इस दौरान क्लब से अलग-अलग प्रकार के मादक पदार्थ व प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिलीं। एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी पार्टी के दौरान क्लब की ओर से लड़के-लड़कियों को मादक पदार्थ की आपूर्ति की जा रही है।तलाशी के दौरान वहां से मादक पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने क्लब में पार्टी के दौरान 288 लड़के-लड़कियों के रक्त के नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि इनमें से किसने ड्रग्स का सेवन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: कासा डांजा क्लब से मिली चरस व हेरोईन, पुलिस ने लिए 288 लोगों के सैंपल #DrugsFoundFromCasaDanzaClub #PoliceTookSamplesOf288People #SubahSamachar