बाबा ने किया कत्ल: लाश ठिकाने लगाने जा रहे कातिल की कार कीचड़ में फंसी; विक्रम का पैर न फिसलता तो बच जाता वो
सोनीपत में नशा करते हुई कहासुनी के बाद खरखौदा के रहने वाले सतनारायण ने नासिरपुर चौलका निवासी रवींद्र (60) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को गाड़ी में डालकर ठिकाने लगाने के लिए जाने लगा तो कार कीचड़ में फंस गई। गाड़ी को धक्का लगाने पहुंचे लोगों ने शव देखा तो आरोपी को दबोच लिया। किसान विक्रम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आनंदपुर झरोठ के रहने वाले विक्रम ने बताया कि ड्रेन नंबर 8 के पास उन्होंने ठेके पर जमीन ले रखी है। शनिवार रात वह अपने साथी जोगिंद्र, जितेंद्र व संदीप के साथ खेत में बने कमरे के बाहर चारपाई डालकर बैठे थे। रात करीब पौने 9 बजे उन्होंने देखा कि ड्रेन के किनारे कच्चे रास्ते पर एक कार कीचड़ में फंस गई है। कुछ देर में एक बाबा कार से उतरकर उनके पास आया और फंसी हुई कार निकलवाने के लिए मदद मांगी। वे चारों कार निकलवाने चले गए। वे सभी कार को धक्का लगा ही रहे थे कि विक्रम का पैर फिसल गया और साइड में पड़े शव से टकराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 08:33 IST
बाबा ने किया कत्ल: लाश ठिकाने लगाने जा रहे कातिल की कार कीचड़ में फंसी; विक्रम का पैर न फिसलता तो बच जाता वो #CityStates #Sonipat #Haryana #SonipatMurder #MurderInSonipat #SubahSamachar