Banda News: नशे में धुत युवक ने सीएचसी में किया हंगामा

अतर्रा। नशे में पत्नी से हुए विवाद से क्षुब्ध पति ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे सीएचसी लाए, जहां करीब आधा घंटा हंगामा किया। इससे मरीज परेशान रहे।थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी कल्लू (21) शुक्रवार शाम को नशे में घर पहुंचा था। इस पर पत्नी के साथ विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया, जिससे कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गया। परिजन आनन-फानन उसे सीएचसी लाए। वहां होश आते ही इलाज कर रहे फार्मासिस्ट से युवक अभद्रता करते हुए हंगामा करने लगा। हंगामा के दौरान मरीज उनके साथ मौजूद तीमारदार परेशान रहे। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: नशे में धुत युवक ने सीएचसी में किया हंगामा #CHC #Hungama #BandaNews #Youngman #SubahSamachar