छत से गिरकर युवक की मौत: मामा के साथ देर रात जमकर शराब पी, सुबह घर के सामने पड़ा मिला शव

छत्तीसगढ़ के भिलाई में गुरुवार सुबह एक युवक का शव उसके ही घर के सामने पड़ा मिला है। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। युवक देर रात अपने मामा के साथ घर के पास छठी कार्यक्रम में गया था। वहां पर जमकर शराब पी और फिर मामा के साथ घर लौट आया। दोनों छत पर बने कमरे में सोने के गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। देर रात नशे में घर लौटे थे मामा-भांजा जानकारी के मुताबिक, बिहारी मोहल्ला निवासी सतीश चौधरी (26) बुधवार को घर के पास ही रहने वाले अपने दोस्त के घर छठी कार्यक्रम में गया था। सतीश के साथ उसका मामा भी था। दोनों ने वहां सभी के साथ बैठकर शराब पार्टी की। इसके बाद देर रात करीब 12.30 बजे दोनों घर लौट आए और छत पर बने कमरों में सोने के लिए चले गए। अगले दिन परिवार के लोग सोकर उठे तो देखा कि घर के बाहर सतीश का शव पड़ा है। नशे में छत से गिरने की आशंका सूचना मिलते छावनी सीएसपी प्रभात कुमार और थाना प्रभारी मोनिका पांडेय पुलिस सहित मौके पर पहुंच गईं। आशंका जताई जा रही है कि सतीश देर रात शराब के नशे में लघुशंका के लिए उठा होगा। इसके बाद घर की छत पर लगी रेलिंग का अंदाजा नहीं लगा सका होगा और नीचे गली में जा गिरा। इससे उसके सिर पर चोट लगी और मौत हो गई होगी। हालांकि पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद आगे जांच होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छत से गिरकर युवक की मौत: मामा के साथ देर रात जमकर शराब पी, सुबह घर के सामने पड़ा मिला शव #CityStates #Durg-bhilai #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #BhilaiNews #SubahSamachar