Lucknow News: आधी रात प्रेमिका से मिलने आए शराबी ने किया हंगामा, विरोध पर चाकू से हमला करके दो को किया घायल

राजधानी लखनऊ में शनिवार की आधी रात प्रेमिका से मिलने आए शराबी ने हंगामा शुरू कर दिया। गाली-गलौज की आवाज सुन पड़ोसियों ने इसका विरोध किया। इस पर आरोपी ने उन पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया। इसके बाद फरार हो गया। घरवालों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। वहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भीलमपुर गांव की है। बताया गया कि गांव निवासी वशीर उर्फ लवली के दूसरे मोहल्ले की महिला से प्रेम संबंध हैं। वह अक्सर शराब पीकर उससे मिलने आता है और उत्पात करता है। इससे पड़ोसी आजिज हैं। शनिवार की आधी रात करीब 12 बजे वह महिला से मिलने आया था। वहां पर वह गाली-गलौज कर रहा था। आधी रात शोर मचाने पर पड़ोस के अमित विमल ने टोका तो वह उनसे भिड़ गया। इतना ही नहीं उन पर चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसी हरिकेश विमल बचाने आए तो उन पर भी वार कर दिया। चाकू लगने से दोनों लोग घायल हो गए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। अमित की मां ने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: आधी रात प्रेमिका से मिलने आए शराबी ने किया हंगामा, विरोध पर चाकू से हमला करके दो को किया घायल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar