Korba News: शराब की दुकान पर शराबियों का हंगामा, दुकान के बाहर जमकर हुई मारपीट
कोरबा के टीपी नगर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। शनिवार की रात लगभग 10 बजे ठीक दुकान बंद होने ही वाली थी, उससे पहले दुकान के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक युवक के सिर पर चोंट आने के बाद सब मौके से भाग गए। विवाद शराब खरीदने के दौरान हुआ। मारपीट की घटना के बाद 10 बजते ही शराब दुकान को बंद कर दिया गया। इस दौरान कुछ लोग दुकान के अंदर ही घुस गए और दुकानदारों से शराब देने की जिद करने लगे। दुकानदारों ने बंद होने की बात कहते हुए बाहर जाने को कहा. लेकिन उसके बावजूद भी हंगामा चलता रहा और युवक दुकानदरों के साथ गाली-गलौज करने लगे यही नहीं दुकान के गेट को लात से मार रहे थे। वहीं, शराब दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों के आसपास लोग शराब पीते नजर आए। इन लोगों को किसी का डर नहीं है। खुलेआम सड़कों पर शराब पीने का काम चल रहा है। जिसके बाद ये लोग हंगामा करते हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 08:53 IST
Korba News: शराब की दुकान पर शराबियों का हंगामा, दुकान के बाहर जमकर हुई मारपीट #CityStates #Korba #KorbaHindiNews #KorbaNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar