NH-30 पर देर रात बवाल: नशे में धुत युवकों ने बस चालक को जमकर पीटा, नाक पर मारा मुक्का... बहने लगा खून
कोंडागाँव से हैदराबाद के लिए देर रात निकली एक यात्री बस के चालक द्वारा साइड नहीं दिए जाने की बात को लेकर कुछ युवकों ने बस चालक के साथ मारपीट कर दी। वहीं मारपीट किये जाने का वीडियो एक यात्री के द्वारा बनाने के बाद उसे वायरल कर दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, यह पूरा मामला कोंडागाँव जिले के बोरपदर गांव के नजदीक का बताया जा रहा है।मामले के बारे में बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 30 में रविवार की रात को यात्रियों को लेकर एक बस कोंडागाँव से हैदराबाद के लिए निकली हुई थी, देर रात को बोरपदर के पास जगदलपुर के कुछ युवकों के द्वारा बस को ओवरटेक करते हुए बस को रोका। उसके बाद बस चालक को साइड नहीं देने के बात पर गाली-गलौज करते हुए उसके नाक में मुक्का मारकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना से बस में सवार यात्रियों में भी डर देखा। वहीं एक यात्री ने चुपके से इस मारपीट व गाली-गलौज करने का वीडियो बनाने के बाद शेयर कर दिया। करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक यह बवाल नेशनल हाईवे पर चलता रहा। चालक के द्वारा बार-बार युवकों को समझाता रहा कि आप जो कर रहे है वो गलत है, लेकिन कार चालकों के द्वारा चालक को गाली गलौज कर रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक नशे में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 08:08 IST
NH-30 पर देर रात बवाल: नशे में धुत युवकों ने बस चालक को जमकर पीटा, नाक पर मारा मुक्का... बहने लगा खून #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurPolice #JagdalpurViral #ViralVideo #VideoNews #CgNewsHindi #SubahSamachar