Nainital News: डीएसबी कैंपस और अधिकांश स्कूल बंद रहे

नैनीताल। नगर में बवाल के चलते बृहस्पतिवार को शहर के अधिकतर स्कूल बंद रहे। हालांकि परीक्षाओं के चलते कई स्कूलों को खोला भी गया था। कुमाऊं विवि ने सुरक्षा को देखते हुए डीएसबी परिसर बंद रखा। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि एहतियात के तौर पर डीएसबी परिसर बंद किया गया। कुछ स्कूलों में तय समय से पूर्व छुट्टी कर दी गई।बुधवार की घटना के बाद प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल बंद रखे। नगर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे थे और तमाम जगह लोगों की भीड़ थी। ऐसे में स्कूलों को खोलने पर बच्चों के लिए परेशानी हो सकती थी। ऐसे में अधिकतर स्कूल संचालकों ने बुधवार रात ही बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रखने का मैसेज अभिभावकों को भेज दिया था। कुछ स्कूलों में परीक्षाएं चल रही थीं, उन्हीं स्कूलों को खोला गया। छात्रों के हंगामे की आशंका के चलते डीएसबी परिसर को भी बंद रखा गया था। तमाम छात्र संगठन घटना के विरोध में प्रदर्शन कर सकते थे। ऐसे में कुमाऊं विवि ने परिसर बंद रखने का निर्णय लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 03:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: डीएसबी कैंपस और अधिकांश स्कूल बंद रहे #DSBCampusAndMostSchoolsRemainedClosed #SubahSamachar