DSEU Admission: डिप्लोमा और यूजी प्रोग्राम के लिए मई से शुरू होंगे आवेदन, जुलाई से कक्षाएं शुरू करने की तैयारी
DSEU Admission 2025: दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डिप्लोमा, यूजी प्रोग्राम, यूजी डिप्लोमा प्रोग्राम व सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिले के लिए मई के दूसरे सप्ताह तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इन प्रोग्राम में डीएसईयू की वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण जून के मध्य तक कराया जा सकेगा। ऑनलाइन पंजीकरण और प्राथमिकता लॉकिंग का प्रोसेस दाखिला शेड्यूल व नए कोर्सेज शुरू होने के संबंध में अगले सप्ताह तक फैसला हो जाएगा। दाखिला प्रोग्राम इस तरह से तैयार होगा कि कक्षाएं शुरु होने में देरी न हो। प्रशासन एक जुलाई से कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में है। पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्राथमिकताओं को लॉक करने के लिए विंडो को खोला जाएगा और पहली सीट आवंटन सूची जून में जारी की जा सकती है। यह भी पढ़ें:-फेल छात्रों की मार्क्सशीट में नहीं होगा दोबारा परीक्षा देने का उल्लेख, किसी भी संकाय में मिलेगा दाखिला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 08:19 IST
DSEU Admission: डिप्लोमा और यूजी प्रोग्राम के लिए मई से शुरू होंगे आवेदन, जुलाई से कक्षाएं शुरू करने की तैयारी #Education #National #DseuAdmission2025 #SubahSamachar