डीएसईयू: आज सीटों को फ्रीज करने का अंतिम अवसर

डीएसईयू: आज सीटों को फ्रीज करने का अंतिम अवसर -कौशल विश्वविद्यालय में चौथे चरण के लिए चल रही है दाखिला प्रक्रिया अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) में चौथे चरण के तहत आज आवंटित सीटों को फ्रीज करने का अंतिम दिन है। इच्छुक छात्र शाम छह बजे तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पहुंचकर अपने डैशबोर्ड के माध्यम से सीटेंं सुनिश्चित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से चौथे चरण के लिए 21 नवंबर से प्रक्रिया को शुरू की गई थी। इसके तहत वरीयता भरने के बाद सीटों का आवंटन हुआ था। वहीं, जिन छात्रों की सीटें आवंटित हो गई थीं, उन्हें फीस जमा करने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया गया था। वहीं, 24 से 28 नवंबर तक सीटों को फ्रीजजकरने के लिए समय दिया गया है, जो कि सोमवार को समाप्त हो जाएगा। जिन छात्रों की सीट आवंटित हो गई है और जिन्होंने फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें सीट को फ्रीज करना जरूरी है। क्योंकि, सीट फ्रीज करने पर ही छात्रों की दाखिले की राह खुलेगी। ऐसे में छात्र इस विकल्प को जरूर भरें।------29 नवंबर को सीट वापस करने का मौका विश्वविद्यालय के मुताबिक, जो छात्र दाखिले रद्द कर सीट वापस करना चाहते हैं, वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऐसा करने पर छात्र द्वारा जमा की गई पूरी फीस 29 नवंबर को ही वापस कर दी जाएगी। वहीं, एक बार दाखिला होने पर सीटों का आंतरिक रूप से अपडेट व तब्दीली की प्रक्रिया एक दिसंबर को की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डीएसईयू: आज सीटों को फ्रीज करने का अंतिम अवसर #DSEU:LastChanceToFreezeSeatsToday #SubahSamachar