Faridabad News: नाबालिग से की छेड़छाड़ , शिकायत करने गए परिवार पर बरसी लाठियां और ईंटें

नाबालिग से छेड़छाड़ के विरोध पर हमला , शिकायत करने गए परिवार पर बरसी लाठियां और ईंटें-मुंडकटी थाना क्षेत्र में आठ नामजद सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज, घायल परिवार को दिल्ली रेफर किया गयासंवाद न्यूज एजेंसीहोडल। जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ के विरोध में मामला दर्ज कराने गए परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक और उसके परिजनों ने पीड़ित परिवार पर लाठी, डंडे, लोहे की सरिया और ईंट-पत्थरों से हमला किया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि पीड़िता के पिता ने शिकायत में कहा कि दीपावली के दिन वह और उसकी पत्नी अपने भाई के घर गए थे। घर पर उसकी नाबालिग बेटी और बेटा अकेले थे। इसी दौरान आरोपी सन्नी उनके घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा। जब बेटी ने दरवाजा खोला तो आरोपी ने धक्का देकर अंदर घुसते ही गेट बंद कर लिया और लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर उसका भाई मदद के लिए दौड़ा तो आरोपी ने उसे भी पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।शाम को जब माता-पिता घर लौटे, तो दोनों बच्चे रोते हुए मिले और उन्होंने पूरी घटना बताई। परिवार शिकायत लेकर जब आरोपी के घर पहुंचा तो सन्नी, राधेश्याम, चमन, प्रदीप, सुखी, रेनू, रजनी और पूजा समेत कई लोगों ने मिलकर उन्हें गालियां दीं और हमला कर दिया।शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद परिवार ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। मुंडकटी थाना पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fdsg



Faridabad News: नाबालिग से की छेड़छाड़ , शिकायत करने गए परिवार पर बरसी लाठियां और ईंटें #Fdsg #SubahSamachar