UP: डीएसपी दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत...पुलिस लाइन में बिछा रेड कारपेट, तोपों से बरसे फूल; देखें तस्वीरें
फूलों की मालाओं से सजी गाड़ी। सड़क के दोनों तरफ खड़े रिक्रूट आरक्षी। तोप से बरसते गुलाब के फूल। आगे-आगे चलती घुड़सवार पुलिस। एक झलक पाने के लिए आतुर हर कोई। माैका था, विश्वविजेता क्रिकेटर व डीएसपी दीप्ति के सम्मान समारोह का। रोड शो के बाद दीप्ति शर्मा शाम करीब 6:15 बजे पुलिस लाइन पहुंची थीं। उन्हें पुलिस एस्कार्ट करते हुए लेकर आई। सदर तहसील के बाहर फूलों से सजी गाड़ी में वह पिता और भाई के साथ सवार हुईं। इसके बाद काफिला रिक्रूट आरक्षियों के साथ आगे बढ़ा। लोगों ने तालियां बजाईं। फूल भी बरसाए। दीप्ति ने भी हाथ हिलाकर पुलिसकर्मियों का अभिवादन स्वीकार किया। पुलिस लाइन में मुख्य गेट से लेकर बहुद्देशीय हाॅल तक सजावट की गई थी। जगह-जगह उनके पोस्टर और बैनर लगाए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 07:29 IST
UP: डीएसपी दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत...पुलिस लाइन में बिछा रेड कारपेट, तोपों से बरसे फूल; देखें तस्वीरें #CityStates #Agra #UttarPradesh #DeeptiSharmaWelcome #AgraPoliceEvent #RedCarpetHonor #DspDeeptiSharma #CricketerFelicitation #AgraNews #FlowerShowerCeremony #दीप्तिशर्मास्वागत #रेडकारपेटआगरा #पुलिसलाइनकार्यक्रम #SubahSamachar
