Una News: डीएसपी कुलवीर सिंह की टीम ने वर्कशाॅप में पहुंचकर की जांच

बीबीएमबी वर्कशॉप से चोरी हुए जिंक के मामले में कार्रवाई जारीसंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। बीबीएमबी वर्कशॉप से जिंक के 24 ब्लॉक चोरी होने के मामले की जांच जारी है। डीएसपी कुलवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ बीबीएमबी वर्कशॉप का दौरा कर पूछताछ की। इससे पहले एसपी एनएस माहल, एक्सईएन मेकेनिकल परमवीर सिंह सेखों के साथ बीबीएमबी वर्कशॉप का दौरा कर पूरे मामले की गहनता से जांच कर चुके हैं। इस मामले में एसडीओ, जेई व स्टोर कीपर के अलावा जिंक को गाड़ी में लोड करने वाले लोडर चालक और जिन ट्रकों में जिंक भरकर ले जाया गया, उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा। जांच को आगे बढ़ाते हुए एसपी एनएस माहल जांच अधिकारी एएसआई सुशील कुमार को चोरी हुए पूरे रिकाॅर्ड को अपने कब्जे में लेने सहित अन्य जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर चुके हैं। बीबीएमबी मेकेनिकल विभाग के एक्सईएन परमवीर सिंह सेखों ने कहा कि बीबीएमबी वर्कशॉप से जिंक के 24 ब्लॉक सहित कुछ अन्य सामान चोरी हुआ था। इसकी कीमत लाखों में है। इसी मामले में जांच जारी है। डीएसपी कुलवीर सिंह ने कहा जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने एसपी एनएस सिंह माहल के नेतृत्व में चोरी हुए जिंक मामले को लेकर एक टीम का गठन किया है। जल्द ही इस मामले से पर्दा उठाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: डीएसपी कुलवीर सिंह की टीम ने वर्कशाॅप में पहुंचकर की जांच #DSPKulveerSingh'sTeamReachedTheWorkshopAndInvestigated. #SubahSamachar