Noida News: दिल्ली-सोनीपत के बीच डीटीसी की ई-बस सेवा शुरू
सीएम ने दिखाई हरी झंडी, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस हैं बसेंअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।दिल्ली-सोनीपत के बीच सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस हरित व आधुनिक परिवहन सेवा की बृहस्पतिवार से शुरुआत की गई। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण घटाने और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार ने ये पहल की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे से सोनीपत बस स्टैंड तक ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की नई अंतरराज्यीय ई-बस सेवा की शुरुआत की जो कश्मीरी गेट से सोनीपत तक चलेगी। यह सेवा न केवल दिल्ली और हरियाणा के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगी बल्कि प्रदूषण घटाने में भी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही एनसीआर के अन्य शहरों गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद तक भी बस सेवाएं शुरू करेगी। नई ई-बसें एसी, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित होगी। इस मौके पर परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।शून्य उत्सर्जन परिवहन हमारा लक्ष्य : डॉ. पंकज सिंहपरिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि वर्षों बाद अंतरराज्यीय बस सेवा को दोबारा शुरू किया गया है। यह पहल दिल्ली-एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी को मजबूती देने के साथ ही शून्य उत्सर्जन परिवहन को भी बढ़ावा देगी। सरकार की योजना है कि आने वाले महीनों में ई-बस सेवाओं का दायरा और बढ़ाया जाए। नई सेवा के तहत हर दिन बसों के छह ट्रिप लगेंगे। यह मार्ग जीटीबी नगर, आजादपुर, मुकरबा चौक, अलीपुर, सिंघु बॉर्डर, कुंडली, राई और बहालगढ़ से होकर सोनीपत बस स्टैंड तक जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:22 IST
Noida News: दिल्ली-सोनीपत के बीच डीटीसी की ई-बस सेवा शुरू #DTC'sE-busServiceStartsBetweenDelhi-Sonipat #SubahSamachar
