DU Admission:  डीयू में स्नातक प्रोग्राम में गैप ईयर वाले छात्रों को मिलेगा दाखिला, इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी

DU Infomission Bulletin 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रोग्राम में गैप ईयर वाले छात्र भी दाखिला ले सकेंगे। गैप ईयर के साथ शर्त यह होगी कि उन्हें सीयूईटी 2025 में उपस्थित होना होगा। दाखिले के लिए केवल सीयूईटी 2025 में प्राप्त अंकों पर ही विचार किया जाएगा। बीते साल का सीयूईटी स्कोर मान्य नहीं होगा। दाखिला भाषा, डोमेन विशिष्ठ विषयों या सामान्य टेस्ट के आधार पर ही मिलेगा। डीयू ने इस साल भी इस व्यवस्था को जारी रखा है और इंफॉर्मेशन बुलेटिन में शामिल किया गया है। डीयू में प्रवेश के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब डीयू ने भी स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए शनिवार को अपना इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है। डीयू ने छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल भी गैप ईयर वाली व्यवस्था को जारी रखने का फैसला किया है और इसे बुलेटिन में शामिल किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 08:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DU Admission:  डीयू में स्नातक प्रोग्राम में गैप ईयर वाले छात्रों को मिलेगा दाखिला, इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी #Education #National #DuAdmission #DuAdmission2025 #CuetUg2025 #SubahSamachar