Dubai Trip For Indians: दुबई जाने का है सपना? जानिए खर्च से वीजा तक पूरी जानकारी

Dubai Trip: दुबई, एक ऐसा शहर जो सपनों, ऊंची इमारतों और शाही लाइफस्टाइल का प्रतीक है। रेगिस्तान की रेत से उठकर दुनिया का बिजनेस और लग्जरी हब बना दुबई हर साल लाखों भारतीयों को अपनी ओर खींचता है। लेकिन अगर आप पहली बार दुबई जाने की सोच रहे हैं तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है,“खर्चा कितना आएगा” और “वीजा कैसे मिलेगा”अगर आप दुबई जाना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखें। दुबई के लिए पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए। मौसम और जगह के अनुरूप कपड़े जरूर पैक करें। दुबई की कैरेंसी, मेट्रो कार्ड और नोल कार्ड से पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसान बनाएं। आइए जानते हैं दुबई ट्रिप से जुड़ी हर अहम जानकारी, ट्रैवल खर्च से लेकर वीज़ा प्रक्रिया तक।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 10:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dubai Trip For Indians: दुबई जाने का है सपना? जानिए खर्च से वीजा तक पूरी जानकारी #Travel #National #DubaiTrip #Visa #SubahSamachar