IND vs PAK Final: अगर बारिश से धुला फाइनल तो क्या होगा? पिच की पहली तस्वीर, हाई-स्कोरिंग मैच रहने की संभावना
एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सुर्याकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। भारत ने ग्रुप ए के तीनों मुकाबले और सुपर-4 के तीनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। लगातार तीसरे रविवार भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ भारत का मुकाबला सुपर ओवर तक गया था। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि इस बार पिच कैसी होगी और अगर मैच बारिश से धुल गया तो क्या होगादुबई में बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है, इसलिए फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर मैच धुल भी गया तो रिजर्व डे की वजह से ट्रॉफी का फैसला होने की पूरी संभावना है।आइए जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 12:23 IST
IND vs PAK Final: अगर बारिश से धुला फाइनल तो क्या होगा? पिच की पहली तस्वीर, हाई-स्कोरिंग मैच रहने की संभावना #CricketNews #International #AsiaCup2025FinalWeather #DubaiPitchReportIndiaVsPakistan #IndVsPakFinalRainThreat #AsiaCupReserveDayRules #IndiaPakistanAsiaCupClash #DubaiCricketStadiumPitch #AsiaCupTitleSharing #IndVsPakDubai2025 #SubahSamachar