Sonebhadra News: दुद्धी ने मिर्जापुर 77 रनों से को हराया

दुद्धी टाउन क्लब मैदान में चल रहे 36वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के बृहस्पतिवार को मेजबान टाउन क्लब दुद्धी की टीम ने एमसीसी मिर्जापुर को 77 रनों से पराजित कर दिया। दुद्धी के आलोक मैन ऑफ द मैच चुना गया।आयोजन समिति के सचिव मु. जबी खान उर्फ बाबू डान ने बताया कि मिर्जापुर टीम के कप्तान अनुराग ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। दुद्धी की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 7 विकेट खोकर 233 रन बनाया। आलोक ने 13 चौके और 8 शानदार छक्कों की बदौलत 53 गेंदों पर 115 रनों की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली। सृजन ने सात चौके व दो छक्का की मदद से 24 गेंदों पर 44 रन, रवि ने 15 रन व सुमित ने 2 छक्के की मदद से 12 रन बनाए। मिर्जापुर के गेंदबाजों में अमन ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में 49 रन देकर 3 विकेट व पवन को एक विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिर्जापुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज कप्तान अनुराग ने 9 चौके व तीन छक्के की मदद से 63 गेंद पर 67 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इसके अलावा दूसरे बल्लेबाज रोहित ने 4 चौका व एक छक्का की मदद से 35 रन व गोलू ने तीन चौके की मदद से 17 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाजों में सुमित ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आलोक ने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट व कप्तान रजतराज तथा रवि ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के अंपायर अहसन जामी व महेंद्र सिंह विक्की, कमेंट्री सलीम खान व वरुण जौहरी व स्कोरिंग राहुल ने किया। शुक्रवार को हिंडाल्को रेणुकूट और राबर्ट्सगंज से प्रथम चक्र का मैच खेलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: दुद्धी ने मिर्जापुर 77 रनों से को हराया #Sports #Cricket #DuddhiBeatMirzapurBy77Runs #SubahSamachar