Kota News: स्कूली शिक्षा की बदलेगी तस्वीर, संसदीय क्षेत्र के लिए बिरला ने की बड़ी पहल; 7.75 करोड़ रुपये मंजूर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र को शिक्षा और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 7.75 करोड़ रुपए के कार्यों की मंजूरी मिली है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत इन कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर राज्य सरकार को भेज दी है। इस राशि से विद्यालयों में नए कक्षा-कक्ष और सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण विद्यार्थियों और स्थानीय समुदायों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। यहां के लिए 50-50 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के अरण्ड खेड़ा, कसार, जाखोड़ा और मांदलिया गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं पीपलहेड़ी, खानपुरिया की भील बस्ती, मुकुंदपुरा की ढाणी और हनोतिया में सामुदायिक भवनों के लिए 25-25 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा कोलाना, बावड़ी खेड़ा, गंदीफली, भगवानपुरा, अभयपुरा, कादीहेड़ा, जाखोड़ा, भीमपुरा, रामनगर, हीरापुर और दौलतपुरा सहित कई गांवों के विद्यालयों में 20 से 30 लाख रुपए की लागत से नए कक्षा-कक्ष बनाए जाएंगे। रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के पाचनकुई, उम्मेदपुरा, भंवरिया, रांवठा, सोहनपुरा और मोहनपुरा के राजकीय विद्यालयों में दो-दो कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, बूंदी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाखा की झोपड़िया, खेरूणा और सींता में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 20-20 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। ये भी पढ़ें-Rajasthan Flood News: राजस्थान में जल प्रलय: चंबल खतरे के निशान से 3 मी. उपर, आज 5 जिलों में रेड अलर्ट जुलूसको लेकर4000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज कोटा में निकलने वाले अनंत चतुर्दशी के जुलूस में शामिल होंगे। यह जुलूस मल्टीपरपज स्कूल से शुरू होगा, जो सूरजपोल, कैथूनीपोल, गांधीजी की पुलिया, रामपुरा होते हुए किशोर सागर तालाब बारादरी तक पहुंचेगा। करीब 4 किलोमीटर लंबे जुलूस की सुरक्षा के लिए 4000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, एक दर्जन से अधिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 30 से अधिक डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये भी पढ़ें-Jaipur Building Collapse: चार मंजिला जर्जर हवेली ढही, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत, 5 लोगों को मलबे से बाहर निकाला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:39 IST
Kota News: स्कूली शिक्षा की बदलेगी तस्वीर, संसदीय क्षेत्र के लिए बिरला ने की बड़ी पहल; 7.75 करोड़ रुपये मंजूर #CityStates #Kota #Rajasthan #LokSabhaSpeakerOmBirla #RajasthanNews #KotaNews #BundiNews #SubahSamachar