Firozabad News: घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर भिड़े तीन वाहन, दो घायल

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में कोहरे में मंगलवार को नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तीन वाहन भिड़ गए। इसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इटावा के थाना क्षेत्र बकेवर के गांव अहेरीपुर निवासी कुलदीप नोएडा में सर्विस करता है। यहां से उसका स्थानांतरण लखनऊ के लिए हो गया। जिसके बाद वह मकान खाली कर अपना सामान लेकर लखनऊ लोडर वाहन से जा रहा था। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चालक ने लोडर को 50 माइल स्टोन के समीप खड़ा कर लघु शंका करने के लिए नीचे उतर गया। घना कोहरा होने के कारण एक्सप्रेस वे पर खड़ा लोडर वाहन नहीं दिखा और फिर एक के बाद एक करके कई वाहन उससे भिड़ गए। गनीमत रही कि कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार काफी धीमी थी, जिससे किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। थाना पुलिस और एक्सप्रेस वे पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को निकाल कर अस्पताल भेज दिया। हादसे में कुलदीप, अनुराग निवासी मिर्जापुर नवाबगंज जिला प्रयागराज घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फिरोजाबाद सरकारी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने वाहनों को हटवा कर एक्सप्रेस वे को आवागमन के लिए खुलवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर भिड़े तीन वाहन, दो घायल # #Accident #Shikohabad #FirozabadNews #ThreeVehiclesCollided #SubahSamachar