Noida News: ध्वनि प्रदूषण की वजह से ट्विन टावर का मलबा हटाने का काम रुका
ध्वनि प्रदूषण की वजह से ट्विन टावर का मलबा हटाने का काम रुका- मशीनों से तय मानक से ज्यादा हो रहा था शोर, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में मानक के उल्लंघन की बात आई सामने83 डेसिबल तक हो रहा शोर55 डेसिबल की है अनुमति माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर के मलबे को हटाने का काम एक बार फिर रोक दिया गया है। मलबा हटाने के दौरान लगी मशीनों से तय मानक से ज्यादा शोर होने की वजह से काम रोका गया। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस बाबत एक रिपोर्ट भी दी गई है। इससे पहले पांच मशीनों से मलबे को तोड़ने के दौरान ध्वनि का स्तर 85 डेसिबल तक आ रहा था। बीते 10 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक में इस पर विचार किया गया और तीन मशीनों से मलबे को तोड़ने की अनुमति दी गई। लेकिन यूपीपीसीबी की रिपोर्ट में बताया गया कि इन तीन मशीनों से भी ध्वनि का स्तर 83 डेसिबल तक आ जा रहा है। लिहाजा प्राधिकरण ने दी गई अनुमति को वापस ले ली है। एमराल्ड कोर्ट और आसपास के लोगों ने भी इस रिपोर्ट के बाद अपनी मांगों को उचित बताया। स्थानीय निवासियों ने ध्वनि प्रदूषण की वजह से उनको परेशानी की बात कही थी। अब मलबे को हटाने वाली निजी एजेंसी, एडिफिस इंजीनियरिंग, दूसरे स्टेक होल्डर, आरडब्ल्यूए और नोएडा प्राधिकरण के बीच शुक्रवार को बैठक होगी। बैठक में मलबे को तोड़ने के दौरान ध्वनि के स्तर को कम करने पर विचार किया जाएगा। मानक के मुताबिक आवासीय क्षेत्रों में 55 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि का स्तर नहीं होना चाहिए। मलबे को हटाने वाली एजेंसी ने भी तब तक के लिए काम करने से मना कर दिया है, जब तक कि इस मामले का समाधान नहीं निकाला जाता है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों की ओर से 45 दिन की दी गई अवधि को बढ़ाने से मना कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी को इतने दिनों में ही मलबे को हटाना होगा। हालांकि उन्होंने इस मामले का जल्द से जल्द समाधान कराने का भी आश्वासन दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 01:13 IST
Noida News: ध्वनि प्रदूषण की वजह से ट्विन टावर का मलबा हटाने का काम रुका #TwinTower #Noida #SubahSamachar