Hapur News: पुरानी रंजिश में घर में घुसकर व्यक्ति को पीटा

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा में पुरानी रंंजिश में घर में घुसकर कुछ लोगों ने व्यक्ति को जमकर पीट दिया। इसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।गांव निवासी रिजवाना ने बताया कि उनका जेठ औसाफ व तसलीम उनसे व उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। 21 फरवरी को आरोपी जेठ औसाफ, तसलीम, सुहैब व इनका रिश्तेदार सुहैल निवासी कस्बा शाहजहांपुर जिला मेरठ जबरन उनके घर में घुस आए। इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उनके पति नदीम को जमकर पीटा। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: पुरानी रंजिश में घर में घुसकर व्यक्ति को पीटा #DueToOldRivalry #APersonWasBeatenUpByBreakingIntoTheHouse #SubahSamachar