Rajouri News: राजोरी जिले में बारिश से कई स्थानों पर गिरीं पस्सियां

संवाद न्यूज एजेंसी राजोरी। बारिश का सिलसिला सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि तक जा रहा। वहीं पीर पंजाल के ऊंचे पहाड़ोें पर हल्की बर्फबारी की सूचना है। इसके अलावा कोटरंका से बड्डाल, ढलेरी, गदयोग, बुद्धल से गब्बर, बथान आदि सड़कों पर कई स्थानों पर पस्सियां गिरने से यातायात ठप रहा। शाम के समय यातायात बहाल हो सका। ज़िले के कालाकोट सब डिवीज़न के जट्टा क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बक्करवाल परिवार की 30 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उकी निवासी मोहम्मद सादिक बकरवाल का परिवार उक्त क्षेत्र में पशुओं के साथ रह रहे थे कि सोमवार और मंगलवार की मध्य रात बिजली गिरने से 30 भेड़ बकारियों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajouri News: राजोरी जिले में बारिश से कई स्थानों पर गिरीं पस्सियां #DueToRainInRajoriDistrict #LandslidesOccurredAtManyPlaces #SubahSamachar