Bareilly News: बारिश के चलते सीट लॉक कराने कॉलेज पहुंचे सिर्फ नौ विद्यार्थी

बरेली। तेज बारिश के कारण बरेली कॉलेज में शुक्रवार को प्रवेश प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हुई। बारिश की वजह से कम विद्यार्थी पहुंचे। इसके चलते शाम तक सिर्फ नौ विद्यार्थियों की ही सीट लॉक की जा सकी। चार सितंबर अंतिम तिथि हैं, ऐसे में रफ्तार को देखते हुए सभी सीटों पर प्रवेश होना मुश्किल लग रहा है। प्रवेश समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि सीट लॉक कराने के लिए पांच छात्र और चार छात्राएं ही कॉलेज आए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए लगातार सूचना भेजी जा रही है। इसके बावजूद वह सीट लॉक कराने में ढिलाई बरत रहे हैं। उन्होंने बताया जब अंतिम समय में अचानक विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ती है, तो समर्थ पोर्टल में तकनीकी समस्याएं आने लगती हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया में और देरी होती है।कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वह बिना देरी किए अपनी सीट लॉक करा लें, ताकि अंतिम समय की अफरा-तफरी और तकनीकी परेशानियों से बचा जा सके। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बारिश के चलते सीट लॉक कराने कॉलेज पहुंचे सिर्फ नौ विद्यार्थी #DueToRain #OnlyNineStudentsReachedTheCollegeToLockTheirSeats #SubahSamachar