Bhiwani News: सर्वर डाउन होने के कारण जिलेभर में नहीं हुई रजिस्ट्री
भिवानी। सोमवार को सर्वर डाउन होने के कारण भिवानी सहित जिलेभर के तहसील कार्यालयों में कोई भी रजिस्ट्री नहीं हुई। सोमवार को सप्ताह का पहला कार्य दिवस होने के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा दो गुना लोग तहसील में रजिस्ट्रियां करवाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लोगों की जमीन कर रजिस्ट्री नहीं हुई। इससे लोगों को बिना काम करवाए ही वापिस लौटना पड़ा। हालांकि रजिस्ट्री पोर्टल का संचालन राज्य मुख्यालय से होने के चलते जिला तहसील के अधिकारी भी इसमें कुछ नहीं कर पाए। दरअसल, तहसील परिसरों में सोमवार को सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री प्रक्रिया पर असर पड़ा। इससे तहसील परिसर में एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इसकी वजह से रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्वर डाउन होने से जिले की सभी तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्री नहीं हुई। इसने रजिस्ट्री करवाने के लिए टोकन लिया था, वे बार बार रजिस्ट्री खिड़की पर बैठे कर्मचारियों से सर्वर चलने के बारे में पूछते रहे। जिलेभर में प्रतिदिन लगभग 200 के आसपास रजिस्ट्री होती है। वहीं सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए तहसील में जमीन से संबंधी कार्य ऑनलाइन किए हुए हैं। इसके लिए पोर्टल बना रखा है। सर्वर को चंडीगढ़ मुख्यालय से ऑपरेट किया जाता है। हालांकि दिनभर रूक-रूक कर कुछ देर के लिए पोर्टल चला, लेकिन लोगों के काम पूर्ण नहीं हो पाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:43 IST
Bhiwani News: सर्वर डाउन होने के कारण जिलेभर में नहीं हुई रजिस्ट्री #Bhiwani #BhiwaniNews #ServerDown #NoRegistryInDistrict #SubahSamachar