Firozabad News: कोहरे के चलते कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलटा, 30 जानवरों की मौत
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में पशुओं से भरा कैंटर कोहरे में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। उसमें भरे 40 पशुओं (पड्डा) में से 30 की मौके पर ही मौत हो गई। शेष 10 पशुओं को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया।प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह 6 बजे नौशहरा पुल के ऊपर एक कैंटर घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इससे हाईवे पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। कैंटर में 40 पड्डे (भैंस के बच्चे) भरे हुए थे। जिनमें से ज्यादातर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी 30 मृत पशुओं को बाहर निकलवाया और जेसीबी मशीन मंगवा कर उन्हें वहीं दफन कराया। जीवित 10 पड्डों को प्रधान नौशहरा कुलदीप के सुपुर्द कर दिए। हाइड्रा से क्षतिग्रस्त कैंटर को हटवाकर नौशहरा पुल के नीचे खड़ा करा दिया है। उप निरीक्षक अशेष कुमार ने बताया कैंटर (नंबर यूपी 83एटी- 7597) झांसी का है। गाड़ी मालिक का नाम रहीश पुत्र शाह सैफी निवासी 227 ओरछा गेट खुसीपुरा थाना नवावद झांसी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक और उसमें मौजूद लोग भाग गए। पुलिस कैंटर चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:37 IST
Firozabad News: कोहरे के चलते कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलटा, 30 जानवरों की मौत # #Accident #Shikohabad #FirozabadNews #CanterCollided #SubahSamachar