Duleep Trophy: दोहरे शतक से चूके जगदीशन, दक्षिण क्षेत्र का मजबूत स्कोर; मध्य क्षेत्र के लिए चमके मालेवर-शुभम
नारायण जगदीशन (197 रन) अपना दोहरा शतक पूरा करने से महज तीन रन से चूक गए जिससे दक्षिण क्षेत्र ने शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में दूसरे दिन उत्तर क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में 536 रनों का प्रभावशाली स्कोर बनाया। वहीं, दानिश मालेवर और शुभम शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मध्य क्षेत्र ने दूसरे सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर क्षेत्र के 438 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 229 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। दिन का खेल खत्म होते समय शुभम शर्मा (60) के साथ कप्तान रजत पाटीदार (47) क्रीज पर डटे हुए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:34 IST
Duleep Trophy: दोहरे शतक से चूके जगदीशन, दक्षिण क्षेत्र का मजबूत स्कोर; मध्य क्षेत्र के लिए चमके मालेवर-शुभम #CricketNews #National #DuleepTrophy #SubahSamachar