Duleep Trophy Quarter Final: पूर्व क्षेत्र के खिलाफ अंकित और यश के शतक, उत्तर क्षेत्र सेमीफाइनल के करीब

पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ कप्तान अंकित कुमार (नाबाद 168 रन) और उभरते हुए बल्लेबाज यश ढुल (133 रन, 157 गेंद) के शानदार शतकों ने उत्तर क्षेत्र को शनिवार को यहां दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचा दिया। उत्तर क्षेत्र ने 183 रन की बढ़त के बावजूद फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अंकित और ढुल ने दूसरे विकेट के लिए 290 गेंद पर 240 रन जोड़े। उनकी टीम ने क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 388 रन बनाकर कुल 563 रन की बढ़त बना ली। शुभम खजूरिया (21) के जल्दी आउट होने के बाद पूर्वी क्षेत्र के गेंदबाज उत्तरी क्षेत्र की इस जोड़ी पर कोई प्रभाव डालने के लिए संघर्ष करते रहे। वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीच-बीच में बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन पूर्वी क्षेत्र के गेंदबाज दिन में बस इतना ही कर सके। रियान पराग ने ढुल को पगबाधा आउट कर उनकी पारी समाप्त की। दिन का खेल समाप्त होने तक अंकित के साथ आयुष बडोनी 56 रन बनाकर खेल रहे थे। मध्य क्षेत्र ने भी शिकंजा कसा मध्य क्षेत्र ने उत्तर-पूर्व क्षेत्र के खिलाफ सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय कर लिया है। तीसरे दिन उसने अपनी बढ़त 678 रन की कर ली है। तीसरे दिन टीम ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 337 रन बनाए हैं। शुभम शर्मा ने 122 रन बनाए जबकि रजत पाटीदार (66) और यश राठौड़ (78) ने भी उपयोगी योगदान दिया। इससे पहले उत्तर पूर्व की टीम मध्य क्षेत्र के चार विकेट पर 532 के जवाब में 185 रन पर सिमट गई। पहली पारी में मध्य क्षेत्र को 347 रन की बढ़त मिली थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Duleep Trophy Quarter Final: पूर्व क्षेत्र के खिलाफ अंकित और यश के शतक, उत्तर क्षेत्र सेमीफाइनल के करीब #CricketNews #National #DuleepTrophyQuarterFinal #SubahSamachar