Ghazipur News: दुल्लहपुर ने छह विकेट से जीत दर्ज की

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में लॉर्ड्स अंडर-14 गोल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया। पहला मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जीडीसीए मैदान पर आईसीए दुल्लहपुर और वेदांत क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इसमें दुल्लहपुर ने छह विकेट से जीत दर्ज की।दुल्लहपुर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत क्रिकेट अकादमी ने आकाश कुमार के 31 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। दुल्लहपुर की तरफ से कप्तान विवेक कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट तथा अंगद एवं आर शिवम ने एक-एक विकेट लिया। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईसीए दुल्लहपुर ने कप्तान विवेक कुमार के नाबाद 49 रनों की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेदांत क्रिकेट अकादमी की तरफ से यश, शादाब मजीद और नवीन कुमार ने एक-एक विकेट लिया। आज के मैच में अंपायर स्मृति, संतोष पाठक, यशराज ने मैन्युअल स्कोरर तथा कौस्तुभ राय ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई। विवेक कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ. राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. वीएन राय तथा डॉ. अरविंद सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर यूपीसीए अपेक्स काउंसिल के सदस्य एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह, सचिव डॉ. उमेशचंद्र राय, बरुन अग्रवाल, अजय सर्राफ आदि उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: दुल्लहपुर ने छह विकेट से जीत दर्ज की #GhazipurNews #Ghazipur #GhazipurSports #SubahSamachar