बांदा का खौफनाक हादसा: तेज रफ्तार, आग की लपटों से घिरा डंपर और..., चश्मदीद बोले- कभी नहीं देखा ऐसा मंजर

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को हुई घटना ने हर किसी को झकझोर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कितेज धमाके के साथ टायर फटने के बाद धूं-धूं कर डंपर जल गया था। डंपर में स्कूटी और महिला के शरीर का कुछ हिस्सा फंसा था। मवई चौराहे तक आते-आते महिला के अंग बिखरते चले गए थे। हाथ का कुछ हिस्सा उछलकर चौराहे से करीब 50 मीटर दूर जा गिरा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसा हादसा न कभी देखा और न कभी सुना। बहुत ही दर्दनाक हादसा था। मंजर को याद करके रूह तक कांप जाती है। आग की लपटो से घिरा था डंपर पेट्रोल पंप के पास के रहने वाले अध्यापक सुखराम वर्मा ने बताया कि वह घटना के समय जानवरों की भूसा-सानी कर रहे थे। तेज धमाके की आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा, डंपर आग की लपटों से घिरा था। ड्राइवर कूदकर भाग रहा था। उन्होंने 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी फोन लगाया। महिला का शव पालीथिन में समेटा गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बांदा का खौफनाक हादसा: तेज रफ्तार, आग की लपटों से घिरा डंपर और..., चश्मदीद बोले- कभी नहीं देखा ऐसा मंजर #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #RoadAccident #BandaAccidentNews #SubahSamachar