Gurugram News: सड़क पर पत्थर डालने वाला डंपर चालक गिरफ्तार
फिरोजपुर झिरका में सड़क पर पत्थर डालने वाला डंपर चालक गिरफ्तार। पुलिस के पीछा करने पर सड़क पर पत्थर डालकर डंपर लेकर फरार हुआ था डंपर चालक संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजपुर झिरका। शहर में बीते दिनों एक खतरनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। एक ओवरलोड डंपर चालक ने पुलिस को देखकर न केवल वाहन रोकने से इंकार किया बल्कि पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने की भी कोशिश की। यही नहीं, आरोपी चालक ने मुख्य मार्ग पर चलते-चलते डंपर का जैक उठाकर सड़क पर पत्थर गिरा दिए जिससे मार्ग बाधित हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नूंह पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव घुसपैठी थाना सदर तावड़ू के रूप में हुई है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 अगस्त को पुलिस की एक टीम शहीद पार्क चौक पर वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक हाईवा डंपर चालक पुलिस को देखकर बड़ी तेज गति और लापरवाही से वाहन को घुमा कर अंबेड़कर चौक की ओर भाग गया। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो चालक ने डंपर का जैक उठाकर ओवरलोड पत्थर सड़क पर गिरा दिए, जिससे सड़क पर भारी अवरोध पैदा हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच में डंपर नंबर के आधार पर चालक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के भाई ने संबंधित हाईवा गाड़ी भी पुलिस को सौंप दी जिसे कब्जे में लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:40 IST
Gurugram News: सड़क पर पत्थर डालने वाला डंपर चालक गिरफ्तार #DumperDriverArrested #SubahSamachar