Uttarkashi Accident: अनियंत्रित होकर 120 मी. नीचे यमुना नदी में जा गिरा वाहन, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

डंपर यमुना नदी में गिरने से आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।नौगांव स्टोन क्रेशर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। वाहन अनियंत्रित होकर रोड हेड से लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरा। डंपरमें सवार चालक जगदीप, पुत्रचैन सिंह(30)निवासी ग्राम सुनारा, पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफपुलिस, फायर सर्विस टीम और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक का शव यमुना नदी से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। ये भी पढ़ेंUttarakhand:एक्यूआई की स्थिति बिगड़ रही, ड्रोन से दून, ऋषिकेश के 17 स्थानों पर कराया गया पानी का छिड़काव शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi Accident: अनियंत्रित होकर 120 मी. नीचे यमुना नदी में जा गिरा वाहन, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiAccident #Diwali2025 #YamunaRiver #Ttarkashi #SubahSamachar