Una News: हीरानगर में गिरा डंगा, मलबा गिरने से आवाजाही बाधित
दुलैहड़ (ऊना)। हरोली के हीरानगर गांव में सड़क किनारे बनाया डंगा मूसलाधार बारिश के बाद भरभरा कर गिर गया। इससे गांव के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। इस बारे अशोक कुमार निवासी गांव हीरानगर तहसील दुलैहड़ जिला ऊना ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण सड़क के किनारे स्थित डंगा/दीवार में गहरी दरारें पड़ गई। इसकी दूसरी उन्होंने प्रशासन को दी थी, दुर्भाग्य से सोमवार दिन के समय डंगा अचानक गिर गया जिससे आसपास के क्षेत्र को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ। वर्तमान में स्थिति अत्यंत गंभीर है क्योंकि सड़क बंद होने से ग्रामवासियों, स्कूली बच्चों, मरीजों और आम राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि मलबे को हटाकर सड़क को यातायात के लिए सुचारु किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:46 IST
Una News: हीरानगर में गिरा डंगा, मलबा गिरने से आवाजाही बाधित #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar