Delhi: अमिताभ बच्चन के समधी के भाई से ठगी, एस्कॉर्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन हैं, पुलिस ने तीन को पकड़ा
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा के भाई अनिल प्रसाद नंदा के साथ ठगी का मामला सामने आया है। अनिल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है। जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अवनीश चंद झा, माजिद अली और राधा कृष्ण के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ठगी, जमीनों पर कब्जा व जालसाजी करने वालों का यह एक बड़ा गिरोह है। इसमें कई लोग शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अवनीश चंद्र झा, माजिद अली व राधा कृष्ण की गिरफ्तारी रविवार को की गई है। इनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी इससे पहले सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। अनिल नंदा फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं। वह एस्कॉर्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन हैं। उनको यमाहा ग्रुप को भारत में लाने का श्रेय दिया जाता है। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 24 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जो मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 13:29 IST
Delhi: अमिताभ बच्चन के समधी के भाई से ठगी, एस्कॉर्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन हैं, पुलिस ने तीन को पकड़ा #CityStates #DelhiNcr #AmitabhBachhan #Delhi #DelhiCrime #DelhiPolice #SubahSamachar