Amroha News: पुनरीक्षण अभियान में तलाशे जा रहे डुप्लीकेट मतदाता
अमरोहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 19 अगस्त से हो गई है। बीएलओ घर-घर जाकर लोगों के वोट बनाने का कार्य कर रहे हैं। अभियान 29 सितंबर तक चलेगा। अभियान के दौरान ही डुप्लीकेट मतदाता भी तलाशे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए हर पंचायत के संभावित डुप्लीकेट वोटरों की सूची भी सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है। मतदाता सूची को पारदर्शिता के साथ बनाए जाने के लिए सूची में शामिल संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं को तलाशा जाएगा। पंचायतों की मतदाता सूची को दुरूस्त करने के लिए 576 पंचायतों में पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें तैनात किए गए बीएलओ घर-घर जाकर वोट बनाने का कार्य कर रहे हैं। अभियान के तहत वोट विलोपन व संशोधन का काम भी कराया जा सकेगा। एक जनवरी 2025 को 18 साल के हो चुके युवा भी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। इसके साथ निर्वाचन आयोग इस बार डुप्लीकेट वोटों की भी पहचान करेगा। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम, पिता व पति का नाम व लिंग समान है, तथा वह सत्यापन के दौरान सही पाए जाते हैं, तो प्रमाणीकरण के रूप में उनको अपने आधार कार्ड के अंतिम चार बीएलओ को दर्ज कराने होंगे। ताकि सत्यापन के दौरान उनके वोट सूची से न हट सकें। इस कार्य के लिए संबंधित विकास खंड के बीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:11 IST
Amroha News: पुनरीक्षण अभियान में तलाशे जा रहे डुप्लीकेट मतदाता #DuplicateVotersAreBeingSearchedInRevisionCampaign #SubahSamachar