Durg News: दुर्ग पुलिस को मिली कामयाबी, छह नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ हेरोइन की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हीरोइन समेत तस्करी में इस्तेमाल लग्जरी थार को जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया है। वही इस मामले में एक आरोपी पुलिस कस्टडी में चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तफ्तीश कर रही है। मोहन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा सब्जी मंडी के पास कुछ युवक कार में सवार होकर हेरोइन की बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची। और संदिग्ध कार को घेराबंदी कर रोक गया। कार में सवार 7 युवकों पकड़कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास 25 लाख का 246 ग्राम हेरोइन समेत लग्जरी कार को बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में गुरजीत सिंह, उज्ज्वल सिंह, मोंटी अरोरा, रजत पाण्डेय, राहुल सिंह, लोकेश ओगरे, जगतार सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी गुरजीत सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जो मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हेरोइन, लग्जरी कार समेत नगदी 1.25 लाख रकम बरामद की है।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Durg News: दुर्ग पुलिस को मिली कामयाबी, छह नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 लाख रुपये की हेरोइन बरामद #CityStates #Durg-bhilai #DurgNewsToday #DurgCrimeNews #DurgNews #SubahSamachar