रैंकिंग में डीयू का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : कुलपति

- कॉलेजों का टॉप श्रेणी में आना स्नातक शिक्षा में डीयू की बेजोड़ शिक्षण प्रणाली को दर्शाता हैअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। देशभर के कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में बेस्ट कॉलेज श्रेणी में कॉलेजों का दबदबा डीयू की मजबूत शिक्षण प्रणाली को दर्शाता है। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि डीयू ने इस रैंकिंग में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय श्रेणी में डीयू छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं शोध संस्थान श्रेणी में आईआईटी और अन्य शोध संस्थान के बाद 14वें से 12वें स्थान पर पहुंच गया है। डीयू ने समग्र श्रेणी में भी अपना 15वां स्थान बरकरार रखा है। कुलपति ने कहा कि कॉलेजों का टॉप श्रेणी में आना स्नातक शिक्षा में डीयू की बेजोड़ शिक्षण प्रणाली को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे संकाय, छात्रों, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों और हितधारकों के समर्पण और सामूहिक प्रयास को दर्शाता है और हमें शिक्षण अनुसंधान और समाज सेवा में और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा।कुलपति ने कहा कि इस मान्यता के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और सामुदायिक जुड़ाव में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। कुलपति ने कहा कि यह शिक्षकों, विद्यार्थियों, प्रिंसिपल, कर्मचारियों और डीयू से जुड़े सभी लोगों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। कुलपति ने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय व इससे जुड़े सभी कॉलेज और भी अच्छे परिणाम देते हुए सभी श्रेणियों में रिकॉर्ड कायम करेंगे।आगे भी नंबर कायम रखेंगेहिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार दूसरे साल नंबर वन पर आना एक बड़ी उपलब्धि है। इस तरह की रैंकिंग हमारे प्रयासों को संतुष्टि देती है। हम एक्सीलेंस इन एजुकेशन पर काम कर रहे हैं, इसी का नतीजा है कि हम इस मुकाम पर है। हमें उम्मीद है कि अगले साल भी हम अपने प्रयासों से नंबर वन के ताज को बरकरार रखेंगे। मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. बिजयालक्ष्मी नंदा ने कहा कि हम लगातार सात साल तक पहले पायदान पर रहे हैं। बीते साल नंबर वन कॉलेज का ताज हिंदू कॉलेज को मिला। इस साल भी हिंदू कॉलेज पहले नंबर कायम है। कॉलेज में नियुक्तियां कर हम फिर से नंबर होने का प्रयास करेंगे। वैसे भी लगातार एक रैंक पर बने रहना किसी चुनौती से कम नहीं होता। दूसरे स्थान पर आना भी कम बड़ी उपलब्धि नहीं है। टॉप 10 में हमारा ही कॉलेज है जो कि महिला कॉलेज है। नौवें से चौथे पायदान पर आना काफी स्पेशल : दिनेश खट्टरएनआईआरएफ रैंकिंग में किरोड़ीमल कॉलेज ने इस बार लंबी छंलाग लगाई है। बीते साल की रैंकिंग में कॉलेज नौवीं पायदान पर था, जबकि इस बार चौथी पायदान पर पहुंच गया है। कॉलेज प्रिंसिपल दिनेश खट्टर ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए काफी स्पेशल है। हमने इस बार रिसर्च पर काफी प्रयास किए। इसी का नतीजा रैंकिंग में दिखाई दे रहा है। कॉलेज के फंड से काफी रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू किए, उन्हें सम्मानित भी किया। जिनके प्रोजेक्ट पेटेंट हुए उन्हें भी सम्मानित किया। यह केवल कॉलेज ही नहीं, बल्कि शिक्षक, कर्मचारी, छात्र, सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है। अगले साल के लिए हमारा प्रयास है कि हम इस रैंकिंग में और सुधार करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रैंकिंग में डीयू का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : कुलपति #DU'sBestPerformanceInRankingsSoFar:ViceChancellor #SubahSamachar