Kullu News: हाईवे पर धूल बनी आफत, जाम से बढ़ी परेशानी
मनाली। कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे तीन पर जगह-जगह उठ रही धूल आफत बन गई है। एनएचएआई ने इस मार्ग को अस्थायी तौर पर बहाल तो कर दिया है लेकिन सड़क अभी भी कच्ची है। टारिंग नहीं होने से सड़क पर धूल उठ रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पर नेशनल हाईवे द्वारा सड़क की फिलिंग की जा रही है, वहां से आम आदमी और गाड़ियों का गुजरना दुश्वार हो गया है। डोहलूनाला, 17 मील और आलू ग्राउंड में नेशनल हाईवे द्वारा सड़क को समतल करने का कार्य किया जा रहा है। इससे जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे डोहलूनाला में दोनों ओर दो किलोमीटर तक सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। उत्तर प्रदेश से आए संजीव और अर्चना ने बताया कि मंडी से मनाली तक जाम की स्थिति बनी हुई है। कच्ची सड़क पर पानी का छिड़काव न होने से पर्यावरण को भी खतरा मंडरा रहा है। धूल का गुब्बार होने के कारण लोगों के घरों और बाग-बगीचों के पौधों को भी भारी नुकसान हो रहा है। स्थानीय बागवान सतपाल ठाकुर, ज्ञान चंद नेगी, चांद नेगी और खुशहाल ठाकुर ने बताया कि हमने यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों से पानी का छिड़काव करने के लिए आग्रह किया मगर को कोई फर्क नहीं पड़ा। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी वरुण चारी ने बताया कि मंडी से मनाली क्षतिग्रस्त हाईवे को ठीक किया जा रहा है। कुछ जगह मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जल्द ही हाईवे की टारिंग की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 22:47 IST
Kullu News: हाईवे पर धूल बनी आफत, जाम से बढ़ी परेशानी #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
