Delhi NCR News: डूटा चुनाव के रंग में रंगा नजर आया कैंपस
- शिक्षकों में दिखा उत्साह, सुबह दस बजे के बाद बढ़ी रौनक- शाम 6 बजे के बाद शुरू हुई वोटों की गिनती-एक हजार वोटो की गिनती तक एनडीटीएफ के प्रत्याशी डॉ. वीएस नेगी चल रहे थे आगे अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय बृहस्पतिवार को शिक्षक संघ चुनाव के रंग में रंगा नजर आया। चुनाव को लेकर शिक्षकों में सुबह से ही उत्साह रहा। सुबह 10 बजे शुरू मतदान पांच बजे तक चला जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक वोट डालने के लिए पहुंचे। इस दौरान मतदान केंद्रो के बाहर प्रत्याशी व उनके समर्थक वोट मांगते रहे। मतदान के बाद देर शाम वोटों की गिनती भी शुरू हो गई। एक हजार वोटों की गिनती तक एनडीटीएफ के प्रत्याशी डॉ. वीएस नेगी करीब 300 वोट से आगे चल रहे थे। नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट फैकल्टी व सत्यकाम भवन में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होने के बाद शाम 5 बजे संपन्न हुई। शाम 6 बजे के बाद वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ। चुनाव में करीब 75-80 फीसदी मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों के बाहर शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि अपने उम्मीदवार के लिए वोट देेने की अपील करते रहे। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। आर्ट्स फैकल्टी से लेकर पूरे कैंपस चुनावी रंग में रंगा रहा। मतदान संपन्न होते ही वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। डीयू में शिक्षकों के रुप में 9,873 मतदाता हैं। इसमें से 75-80 फीसदी ने अपने मत का प्रयोग किया। शुरुआती एक हजार वोटों की गिनती में राइट विंग शिक्षक संगठन एनडीटीएफ के प्रो. वीएस नेगी आगे चल रहे थे। दूसरे नंबर पर डीटीएफ के राजीब रे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:48 IST
Delhi NCR News: डूटा चुनाव के रंग में रंगा नजर आया कैंपस #DUTACampusWasSeenPaintedInTheColorOfElections #SubahSamachar